Gold Silver

दंपती को शराब पिलाकर जमीन रजिस्ट्री करवाई, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

दंपती को शराब पिलाकर जमीन रजिस्ट्री करवाई, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
कालू। कस्बे के समीपवर्ती बसस्टैंड स्थित खेल मैदान में भीलसमाज ने बुधवार दोपहर मजेरानिवासी दंपती को शराब पिलाकरजमीन रजिस्ट्री करने के खिलाफधरना प्रदर्शन किया। इसके बादआक्रोश रैली निकालकर आरोपियोंकी गिरफ्तार के लिए ज्ञापन सौंपा।आक्रोश रैली बस स्टैंड से प्रारंभहोकर विभिन्ना मार्गों से होते हुएतहसील कार्यालय के बाहर जाकरकरीब आधे घंटे धरना प्रदर्शनकिया।ज्ञापन में बताया कि मजेरानिवासी दंपती को शराब पिलाकर15 जनवरी को जमीन रजिस्ट्रीकरवाई, जो सरासर गलत होकर थाने में प्रकरण दर्जकरवाया। पुलिस ने एससीएसटीएक्ट में मामला दर्ज करते हुए जांचअधिकारी नाथद्वारा डीएसपी दिनेशसुखवाल को बनाया, लेकिन अभीतक पुलिस ने आरोपियों कोगिरफ्तार नहीं किया। साथ ही 15जनवरी को करवाई रजिस्ट्री निरस्तकरवाने की मांग की गई। सभा मेंडॉ. राम मीणा, राजकुमार ओगणाके साथ दिनेश भील, बख्तावरभील, रोड़ीलाल भील, ख्यालीलालभील, सरपंच पति कालू लालभील, मांगीलाल भील, फतहलालभील, प्रकाश भील सहित कईयुवक और महिलाएं सम्मिलित हुई।साथ ही तहसीलदार कौशल्याजांगिड़, मोतीसिंह, रवींद्र श्रीमाली, थानाधिकारी विजेंद्रसिंहशेखावत, नाथद्वारा ग्रामीणथानाधिकारी नरेंद्रसिंह भाटी,थानाधिकारी खमनोर शैतानसिंहसहित , नाथद्वारा, खमनोरथाने का जाप्ता धरना स्थल परमौजूद रहा।

Join Whatsapp 26