यूआईटी की करोड़ों रुपये की भूमि पर भूमाफियों ने किया कब्जा,अधिकारी बोले हमारे पास नहीं है होमगार्ड के जवान

यूआईटी की करोड़ों रुपये की भूमि पर भूमाफियों ने किया कब्जा,अधिकारी बोले हमारे पास नहीं है होमगार्ड के जवान

यूआईटी की करोड़ों रुपये की भूमि पर भूमाफियों ने किया कब्जा,अधिकारी बोले हमारे पास नहीं है होमगार्ड के जवान
बीकानेर। एक तरफ सरकार अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए आये दिन जगह जगह तोडफ़ोड कर रही है वहीं बीकानेर में यूआईटी की करोड़ों की भूमि पर भूमाफियों ने कब्जा कर आमजन को कॉलोनी काटकर दे रहे है। उस तरफ यूआईटी अधिकारियों को ध्यान ही नहीं है जबकि अधिकारियों को इस बात की पूर्ण जानकारी है कि हमारी भूमि पर भूमाफियों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। जबकि चकबर्गी के उपनिवेशन खसरा नं 430 की भूमि छगनलाल वल्द मुरली कौम माली बीकानेर के नाम दर्ज है। परंतु भू माफियों द्वारा उपरोक्त खसरा नम्बर इंतकाल नं 461 में अपने नाम खुलवा लिया है जबकि खसरा नंबर राजस्व रिकॉर्ड अनुसार हमेशा छगनलाल पुत्र मुरली के नाम ही दर्ज रहा है और वर्तमान में भी इनके नाम से दर्ज है। भूमाफियों ने फर्जी कागजों से खसरा नं 430 की भूमि पर भी कब्जा करने का प्रयास कर रहे है और इसकी आड में इसकी पास का खसरा नं 431, 432, 438 जो कि नगर विकास न्यास की है उसको भी खुर्द बुर्द किया जा रहा है।
क्या बोले अधिकारी
इसको लेकर अधिकारियो ंको शिकायत भी की गई लेकिन कुछ अधिकारियों की मिलीभगत के कारण भूमाफियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और ना ही कब्जा हटाये जा रहे है। जानकारी के अनुसार चकगर्बी में नगर विकास न्यास की बेशकीमती एक मुरब्बा (25 बीघा) जमीन पर भूमाफिया की नजर में है जो करीब 10 से 12 करोड़ों रुपये की भूमि है। भूमाफियों ने सरकार भूमि पर अपने नाम का बोर्ड लगाकर आमजन को कॉलोनी काटकर दे रहे है। कुछ निर्माण पर यूआईटी ने क्रॉस के निशान लगाकर यूआईटी सम्पत्ति के बोर्ड भी लगाए, जिन्हें अतिक्रमणकारियों ने उखाड़ कर फेंक दिए हैं। भूमि पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत एक जागरुक नागरिक ने जब यूआईटी में की तो अधिकारियों को अजीबों गरीबों जबाब सामने आया उन्होंने कहा हमें पता है जिस भूमि पर कब्जा हो रहा है वो सरकारी भूमि है
हमारे पास पर्याप्त स्टाफ नहीं है और ना ही होमगार्ड के जवान
लेकिन अभी हम कुछ नहीं कर सकते है क्यों सभी होमगार्ड चुनावी ड्यूटी के कारण बाडमेर गये है उनके आने के बाद कार्यवाही की जायेगी। मजे की बात तो यह है होमगार्डों को आये हुए एक महिना होने जा रहा है लेकिन यूआईटी अधिकारी उस भूमि पर ध्यान नहीं दे रहे है। जिस साफ साफ भ्रष्टचार की बू आ रही है। दरअसल, चक गर्बी में रीको इंडस्ट्रियल एरिया करणीनगर के समीप करोड़ों की न्यास की भूमि पर अतिक्रमण किए जा रहे हैं। कमलेश मीणा ने सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत में बताया गया कि न्यास की भूमि पर कुछ लोग तो अवैध रूप से कॉलोनी काटकर भूखण्ड तक बेच रहे हैं। हाल ही में ईंटें डालकर निर्माण कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने से बंद करवाने, अतिक्रमण कर बनाए कमरों, चारदीवारी आदिको ध्वस्त करने और न्यास की सम्पत्ति के बोर्ड लगाने की मांग की है।अभी आमजन को फर्जी कागजों से प्लॉट दे रहे है बाद में सरकार द्वारा अपनी भूमि बताकर उन मकानों को तोड़ दिया जायेगा।जबकि यूआईटी के अधिकारियों को इस बारे में पूरी जानकारी होने के बाद भी भूमाफिया खुल्लेआम सरकारी भूमि पर आमजन को प्लॉट दे रहे है। अधिकारी कुभकरण की नीद सो रहे है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |