करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन पर भूमाफियों ने किया कब्जा

करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन पर भूमाफियों ने किया कब्जा

करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन पर भूमाफियों ने किया कब्जा
बीकानेर। छतरगढ़़ कस्बे में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण प्रशासन की नजर के सामने किया जा रहा है, लेकिन अतिक्रमियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यहां दिनदहाड़े नेशनल हाईवे, आवा रोड, गोशाला आदि जगहों पर खाली बेशकीमती सरकारी भूमि पर पट्टियां, बाड़, निर्माण सामग्री डालने के बाद दुकानों का पक्का निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है। भूमाफिया और छतरगढ़ प्रशासन में करीब दो महिनों से अवैध कब्जों को लेकर आंख-मिचौली का खेल चल रहा है। प्रशासन की ओर से महज खानापूर्ति करने से अतिक्रमियों ने करोड़ों की सरकारी जमीन अतिक्रमण के भेंट चढ़ रही है। हालांकि छतरगढ़ प्रशासन की ओर से अवैध कब्जों को लेकर महज खानापूर्ति करते हुए मौके से पट्टियां व खोखे हटाकर कार्रवाई की थी, जबकि पक्का निर्माण, निर्माण सामग्री सहित खोखे अभी भी कायम है। समाजसेवी लोगों ने अवैध कब्जों को लेकर छतरगढ़ तहसीलदार को ज्ञापन देकर शुक्रवार शाम तक नहीं हटाने पर सोमवार को तहसील कार्यालय आगे धरना-प्रदर्शन की चेतावनी छतरगढ़ प्रशासन को दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |