Gold Silver

भूमाफिया कब्जे कर बेच रहे जमीन, रीको द्वारा अवाप्त भूमि को वापस दिलाने की मांग

बीकानेर. पुरानी गिन्नाणी निवासी सुरेन्द्र कुमार भाटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में रीको द्वारा अवाप्त भूमि को वापस दिलाने की मांग की। भाटी ने बताया कि हमारी पैतृक खातेदारी कृषि भूमि रीको ने 2005 में कोडियों के भाव अवाप्त कर ली और अब उस भूमि को सरेआम भूमाफियाओं की ओर से कब्जे करके बेची जा रही है और रीको की नाक के नीचे मुख्य सड़क पर बीकाजी फैक्ट्री के सामने की ओर कानासर फांटा तक और रंगोली फैक्ट्री के पास 250 बीघा रीको की अवाप्त भूमि पर पक्के निर्माण करके लोग घर बनाकर रह रहे हैं। भाटी ने बताया कि हम अपने आप को ठगा हुआ व लज्जित महसूस कर रहे है कि हमारे बाप-दादा की पैतृक कृषि भूमि की कोई सम्मान जनक कीमत नहीं मिली और अब रीको की ओर से जिस उद्देश्य के लिए कृषि भूमि अवाप्त की उसका उपयोग नहीं हो रहा है। इससे बीकानेर का विकास भी अवरूद्ध होने के साथ सरकार को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिस समय कृषि भूमि का जो मुआवजा दिया था वो हमें ब्याज सहित वापिस कर देंगे।

Join Whatsapp 26