Gold Silver

लालू यादव की हालत नाजुक, बॉडी मूवमेंट बंद

पटना. लालू यादव की तबीयत बेहद बिगड़ गई है। देर रात उन्हें पटना से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। यहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। तेजस्वी यादव ने बताया उनका पूरा चेकअप किया जाएगा। उसके बाद इलाज शुरू होगा। फिलहाल बॉडी में मूवमेंट नहीं हो पा रहा है। तेजस्वी ने बताया कि लालूजी जब पटना में गिरे हैं तो उसके बाद तीन जगहों पर उनके शरीर में फ्रै क्चर आया है। इसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई। तेजस्वी ने बताया कि पिताजी को बहुत सारी दवाएं दी जा रही हैं। अब जो भी कॉम्पलिकेशन हैं, उसे दूर करने में दवाओं का कोई असर हार्ट या किडनी पर नहीं पड़े इसलिए एम्स लाया गया है। एम्स में उनका पूरा चेकअप होगा। तेजस्वी ने बताया कि डॉक्टर से उन्हें सिंगापुर ले जाने की बात की जाएगी। उनके लिवरकिडनी ट्रांसप्लांट की बात चल रही है। उनका क्रिएटिनिन 4 के लगभग था, जो बढ़कर 6 ले ऊपर हो गया। चेस्ट में भी तकलीफ थी। दो-तीन दिन फ ीवर भी रहा। दवाओं का डोज ज्यादा हो जाने से बेचैनी हुई थी।

दिल्ली एयरपोर्ट पर हेमंत सोरेन लालू प्रसाद से मिले
राजद के प्रवक्ता और राजद के वरिष्ठ नेता चित्तरंजन गगन ने दिल्ली एयरपोर्ट का फ ोटो पोस्ट किया है जिसमें लालू प्रसाद से मिलने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आए थे। गगन ने लिखा है. लालू यादव के रगों में बहने वाला खून का एक.एक कतरा और जिस्म में दौड़ती सांसों की हर धड़कन हाशिए के आवाम को समर्पित है। वे शीघ्र स्वस्थ होकर हम सबों के बीच होंगे

लालू के लिए दुआओं का दौर
लालू के लिए दुआओं का दौर भी जारी है। पटना के मंदिर और मस्जिदों में लालू के लिए दुआ की गई। छोटे बच्चों ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

बहू ने लिखा. हे महादेव हिफ ाजत करना
लालू प्रसाद की बहू और तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने ट्वीटर पर लालू प्रसाद की मुस्कुराहट भरी तस्वीर पोस्टर कर लिखा है. श्ऐ दिल्ली तू कितनी खुशनसीब हैए आज तेरे दर पे करोड़ों मजलूमों का चांद आया है! हे महादेव हिफाजत करना।श्

Join Whatsapp 26