हाईटेक होगा बीकानेर का लालगढ़ रेलवे स्टेशन, मिलेंगी यह विश्वस्तरीय सुविधाएं

हाईटेक होगा बीकानेर का लालगढ़ रेलवे स्टेशन, मिलेंगी यह विश्वस्तरीय सुविधाएं

बीकानेर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उतर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के लालगढ़ सहित दस स्टेशनों के विकास कार्यों का शिलान्यास रविवार को होगा। शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। इसको लेकर सभी स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समारोह में स्थानीय सांसद, विधायक तथा अन्य जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। इस दौरान रेलवे की ओर से अमृत भारत स्टेशन शीर्षक पर हुई चित्रकला, निबंध आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अमृत भारत योजना के तहत बीकानेर मंडल के 15 स्टेशनों को शामिल किया गया था। जहां करीब 264 करोड़ की लागत से विकास कार्य किए जाने प्रस्तावित हैं। कुछ दिन पहले इसी योजना के तहत 6 ओर से स्टेशनों को शामिल किया गया है। अब पहले चरण में बीकानेर मंडल के भिवानी, लालगढ़, चूरू, सादुलपुर, रतनगढ़, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, हिसार, सिरसा स्टेशनों पर विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं में 18.70 करोड़ की लागत से विस्तार किया जाना प्रस्तावित है। वहीं 15 स्टेशनों पर करीब 264 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिसमें टेलिकॉम, लिफ्ट, पैदल पुल, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, वीडियो डिस्प्ले के साथ-साथ स्टेशन बिल्डिंग में सुधार, वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम, टॉयलेट इत्यादि में सुधार तथा प्रकाश व्यवस्था में सुधार सहित अन्य चीजों को अपग्रेड करने का कार्य किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |