मारपीट कर घर की लक्ष्मी को किया बेघर






- बीकानेर। शहर के महिला थाने में दो अलग अलग मामलों में दर्ज मामलों में महिलाओं ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाये है। महिला थाने से मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा बस्ती में रहने वाली महिला ने अपने पति, सास व ससुर पर मामला दर्ज करवाया है कि मेरी शादी पटियाल में रहने वाले अंकुर शर्मा के साथ हूई। शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक ठाक था बाद में ससुराल वालों ने दहेज मांगने लगे। मेरे परिवार ने जब दहेज देने से मना कर दिया तो मेरे पति अंकुर शर्मा सास पुनम शर्मा व ससुर अशोक शर्मा ने मेरे साथ मारपीट की तथा मुझे घर से निकाल दिया। बाद में इन्होंने मेरे पिताजी के द्वारा दिया गया सामान भी हडृ़प लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी मनोज माचरा को दी गई है। इसी तरह गंगाशहर के भवानी होटल के पास रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है शादी के बाद से ससुराल पक्ष दहेज के लिए परेशान करता रहता है। महिला ने बताया मेरी शादी माजिस बास गंगाशहर में रहने वाले मनोज स्वामी के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने दहेज में रुपये व अन्य सामान की मांग करने लगे। मेरे परिवार द्वारा मांग पुरी नहीं करने पर मेरे पति मनोज स्वामी व ससुर भगवानदास स्वामी व सास भवंरी देवी ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार करके मेरे साथ मारपीट कर मुझे घर से निकाल दिया तथा मेरे परिवार के द्वारा दिया गया सामान भी हडृ़प लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच विजयश्री सउनि को दी गई है।


