लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल देंगा अपनी सेवा

लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल देंगा अपनी सेवा

बीकानेर। श्री लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल एवं राम रहीम सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में भण्डाशहय जैन मंदिर के आगे लगातार 30वे साल अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखेगा मंडल के अध्यक्ष राजेश छंगानी ने बताया की यह मंडल निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य द्वार से टेंट लगाकर यात्रियों की ठंडे पानी शरबत बैठने की साफ सफाई की व्यवस्था करेंगी सभी भक्तों के लिए सरबत की व्यवस्था भी रहेगी मंडल में बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि गर्मी को देखते हुए राहगीरों को यात्रियों को कैसे गर्मी से निजात दिलाने के लिए व्यवस्था की जाए उस पर चर्चा की गई बैठक में शंकर भोजक विष्णु अग्रवाल लखपति छंगानी सुनीत गॉड किरण बणिया सुरेश महाराज पूनम चंद राठौड़ किशन लाल सेन शंकर टाक संतोष छंगाणी सोनू व्यास जितेंद्र गॉड प्रभु सुमितअमित हनुमान तंवर मनीष महाराज प्रमोद छंगानी नारायण जी अशोक जी यश केशव एवं समस्त मोहल्ले वासी महिला मंडल में दिखी देवी चुरा शांति देवी छंगाणी ममता छंगानी सरिता गॉड आदि महिलाओं ने मंडल में सहयोग एवं सेवा में भागीदारी निभाने का कार्य करेगी

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |