लाखों रुपए का लाहन और देसी शराब की भट्ठियां करवायी नष्ट - Khulasa Online लाखों रुपए का लाहन और देसी शराब की भट्ठियां करवायी नष्ट - Khulasa Online

लाखों रुपए का लाहन और देसी शराब की भट्ठियां करवायी नष्ट

खुलासा न्यूज नेटवर्क। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग का हथकढ़ शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसके तहत आबकारी निरोधक दल हनुमानगढ़-संगरिया ने गुरुवार को टाउन पुलिस के साथ संयुक्त रेड का आयोजन कर दी गई दबिश के दौरान लाखों रुपए कीमत का लाहन और देसी शराब बनाने की भ_ियां नष्ट की।

जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी के अनुसार आबकारी निरोधक दल हनुमानगढ़ और संगरिया के प्रहराधिकारियों ने जाब्ते और टाउन थाना पुलिस के साथ संयुक्त रेड का आयोजन कर गांव गंगागढ़ और गंगाघाट में दबिश दी। मौके पर करीब 8500 लीटर उत्तेजित लाहन (हथकढ़ शराब बनाने के लिए तैयार वास) और देसी शराब निकालने की 12 भ_ियां नष्ट की। लाहन की कीमत 5 लाख 10 हजार रुपए बनती है।

उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग की ओर से हथकढ़ शराब निकालने और बिक्री की रोकथाम के लिए निरन्तर रेड गश्त का आयोजन किया जा रहा है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई में टाउन थाना एएसआई सोहनलाल सांखला, आबकारी निरोधक दल हनुमानगढ़ के प्रहराधिकारी विनोद सिंह, संगरिया प्रहराधिकारी कमल सिंह, आबकारी अधिकारी कार्यालय के जमादार हुसैन खान और जाब्ता शामिल रहा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26