
सोलर प्लांट में लाखो की चोरी, करीब सात लाख की डीसी केबल और कनेक्टर्स ले गए बदमाश





सोलर प्लांट में लाखो की चोरी, करीब सात लाख की डीसी केबल और कनेक्टर्स ले गए बदमाश
खुलासा न्यूज़। रासीसर स्थित पुनिया सोलर पावर प्लांट में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। प्लांट के मालिक मुकेश कुमार विश्नोई ने नोखा थाने में सोमवार शाम को रिपोर्ट दर्ज कराई।
घटना 7 अगस्त की रात 11 बजे से सुबह 4 बजे के बीच की है। चोर प्लांट की चारों तरफ लगी जाली को तोड़कर अंदर घुसे। उन्होंने प्लांट से 7500 मीटर डीसी केबल चुरा ली, जिसकी कीमत लगभग 5.5 लाख रुपए है।
चोरों ने डीसी केबल और इनवर्टर को जोड़ने वाले एमसी4 कनेक्टर्स को भी तोड़ दिया। इन कनेक्टर्स की कीमत करीब 1.4 लाख रुपए है। प्लांट पर रात में दो कर्मचारी हंसराज और धर्मपाल ड्यूटी पर थे।
हंसराज ने बताया कि रात 11 बजे की निगरानी में कुछ नहीं मिला। सुबह 4 बजे जब दोबारा चेक किया तो चोरी हो चुकी थी। प्लांट में 5-6 लोगों के पैरों के निशान मिले हैं। नजदीक की सड़क पर गाड़ी के टायरों के निशान भी मिले हैं। हंसराज ने सुबह 4:15 बजे मालिक के पिता भारमल विश्नोई को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

