[t4b-ticker]

बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लाखों हड़पे, जूस शॉप संचालक से पति-पत्नी और भांजे ने की धोखाधड़ी

बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लाखों हड़पे, जूस शॉप संचालक से पति-पत्नी और भांजे ने की धोखाधड़ी

श्रीगंगानगर। सीकर के सदर थाना इलाके में ऑस्ट्रेलिया में नौकरी के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। श्रीगंगानगर निवासी पति-पत्नी और उनके साथियों ने ज्यूस शॉप संचालक के बेटे को विदेश भेजने के नाम पर यह ठगी की। जिन्होंने न तो लड़के को विदेश भेजा और न ही अब पैसे वापस लौटा रहे हैं। सीकर के सदर पुलिस थाने में कोर्ट इस्तगासे से रामसिंह निवासी पुरोहित जी की ढाणी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी सीकर में सांवली सर्किल के पास एक ज्यूस की दुकान है। जिसे वह और उनका बेटा तोलवीर चलाते हैं। अप्रैल 2024 में उनकी दुकान पर मनदीप सिंह निवासी श्रीगंगानगर और उनकी पत्नी नीतू जयपुर जाते समय रुके। ज्यूस पीते वक्त दोनों ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। जो रामसिंह के बेटे तोलवीर को भी वहां पर नौकरी लगवा देंगे। इसके बाद कई बार दोनों पति-पत्नी ज्यूस की दुकान पर आए।

बेटे को ऑस्ट्रेलिया में नौकरी लगवाने की बात कही
जिन्होंने तोलवीर को ऑस्ट्रेलिया में नौकरी लगवाने की बात कही। फरवरी 2025 में दोनों पति-पत्नी और उनका भांजा जसनूर,इसताज सिंह ज्यूस की दुकान पर आए। तब उन्होंने वापस कहा कि तोलवीर को ऑस्ट्रेलिया में अच्छी नौकरी लगवा देंगे। वहां नौकरी करने के बदले इसको हर महीने 4 से 5 लाख रुपए मिलेंगे। पति-पत्नी और उनके साथ आए लोगों ने कहा कि उन्होंने पहले भी कई लोगों को ऑस्ट्रेलिया में नौकरी लगवा दिया है। ऐसे में रामसिंह भी अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए राजी हो गया। तब उन लोगों ने कहा कि इस समय फ्री में वीजा नहीं मिल रहा, इसलिए 25 लाख रुपए का खर्चा आएगा। वहां जाकर तोलवीर 5 से 6 महीने में इसकी भरपाई कर लेगा।

Join Whatsapp