
युवक को लोन दिलाने के नाम पर हड़प लिये लाखों रुपये






बीकानेर।लोन का झांसा देकर साढ़े 11 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शीतला गेट के बाहर रहने वाले शंकरलाल ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि जगदीश सिंह व धीरज सिंह ने उसे लोन का झांसा देकर साढ़े ग्यारह लाख रुपए हड़प लिये। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


