
फर्जी पट्टा जारी करवाकर हड़प लिये लाखों रुपए






बीकानेर। फर्जी पट्टा जारी कर धोखाधड़ी से लाखों रुपए हड़पने का मामला नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। किराड़ूओं की गली, साले की होली चौक निवासी मनीष किराड़ू ने बांद्रा बास निवासी जाकिर हुसैन पुत्र करीम खां व जाकिर हुसैन पुत्र कालू खां के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी कर फर्जी पट्टे जारी करवाकर छह लाख रुपए हड़प लिए। धोखाधड़ी का पता चलने पर जब रुपए वापस देने को कहा, तो जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।


