
सोसायटी के नाम पर लाखों रुपए एकत्रित किए, मांगने पर देने से किया इनकार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सोसायटी के नाम पर छलपूर्वक लाखों रुपए एकत्रित किए और बाद में मांगने पर इनकार कर दिया। इस संंबंध में चौधरी कॉलोनी निवासी श्रवण पुत्र रामूराम ओड ने जरिए इस्तगासे के रोड़ नंबर 11 घड़सीसर निवासी कमल पुत्र भैराराम गवारिया के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि अभियुक्त जय मां भादरिया राय सोसायटी ग्रुप चला रहा है। जिसने सोसायटी के नाम पर लोगों से लाखों रुपए छलपूर्वक एकत्रित कर लिये तथा मांगने पर देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने इस्तगासे के जरिए अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


