युवक से फोन पे के माध्यम से ठग लिये लाखों रुपये

युवक से फोन पे के माध्यम से ठग लिये लाखों रुपये

बीकानेर। ठग कब ठगी कर जाता है यह हमें कभी भी पता नही चलता है कि कभी सामान मंगवाने के नाम पर तो कभी नौकरी लगवाने के लिए रुपये ठग ही लिये जाते है। ऐसा ही एक मामला नयाशहर थाना इलाके से सामने आया है। युवक ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। सहायक उप निरीक्षक अशोक ने बताया कि मिठड़ी तहसील लाडनूं जिला नागौर निवासी सुनील कुमार पुत्र भंवरलाल कड़वासरा ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है।आरोप है कि आरोपियों ने राजस्थान पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे अलग-अलग समय में विभिन्न नम्बरों के जरिए फोन पे के माध्यम से 5 लाख 62 हजार रुपए डलवा लिए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी दासौड़ी श्रीकोलायत हाल 185 बटालियन बीएसएफ भाई बनोई चौक तहसील शाहपुर कांगड़ा हिमाचल प्रदेश प्रीतदान चारण पुत्र रामदान रतनू, हरपाल मांडया, आसूसिंह, राकेश भौमिक उर्फ पीयूष अग्रवाल और दिलीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |