Gold Silver

ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर लाखों ठगे, धोखाधड़ी का केस

ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर लाखों ठगे, धोखाधड़ी का केस
श्रीगंगानगर। ऑस्ट्रेलिया में स्टडी वीजा पर भेजने के नाम पर फिर 27 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पी ब्लॉक की चौधरी इमीग्रेशन के संचालक पर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। रावतसर तहसील के गांव पोहड़का निवासी विकास कुमार ने परिवाद के परिवाद पर शहर के पी ब्लॉक स्थित चौधरी इमीग्रेशन के संचालक टिब्बी तहसील के मेहरवाला कलां निवासी रमनदीप पुत्र राजेंद्र जाट के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पीड़ित के अनुसार वह अक्टूबर 2023 में अपने दोस्त विश्वास निवासी कोहला के साथ स्टडी बेस पर ऑस्ट्रेलिया का वीजा व फाइल तैयार करवाने के लिए आरोपी से मिला। आरोपी ने ऑस्ट्रेलिया का स्टडी वीजा लगवाने का 27 लाख रुपए खर्चा बताया। आरोपी की बातों पर विश्वास करके 30 अक्टूबर 2023 से 2 जनवरी 2024 तक 27 लाख रुपए आरोपी को दे दिए। इसमें 7 लाख रुपए नकद तथा शेष 20 लाख रुपए पीड़ित ने अपने दोस्त विश्वास के खाते से आरोपी को ऑनलाइन ट्रांसफर किए। लेकिन आरोपी रमनदीप ने परिवादी को ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा। परिवाद में बताया है कि पीड़ित ने अपनी कृषि भूमि गिरवी रखकर आरोपी को 27 लाख रुपए दिए थे। ऐसे में उसे इस राशि का रकम का ब्याज भी देना पड़ रहा है।

Join Whatsapp 26