बीकानेर में इस जगह लाखों की चोरी, कुछ ही मिनटों में पार कर लिए नगदी और जेवरात

बीकानेर में इस जगह लाखों की चोरी, कुछ ही मिनटों में पार कर लिए नगदी और जेवरात

बीकानेर में इस जगह लाखों की चोरी, कुछ ही मिनटों में पार कर लिए नगदी और जेवरात

बीकानेर। जवाहर नगर में बुधवार की रात बड़ी चोरी हो गई। यहां एक घर से चोर करीब बारह लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और करीब दो लाख रुपए नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर रात को ही पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन अब तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है। चोरी जवाहर नगर में एमएम ग्राउंड के पीछे रहने वाले रविंद्र आचार्य के घर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रात को वे अपने भाई के घर पर सुंदरकांड के पाठ करने करीब आठ बजे गए थे। ग्यारह बजे के करीब उनकी बेटी घर पर आई तो घर का ताला खुला हुआ था।

उसे लगा कि मां दरवाजा खुला छोड़ गई। थोड़ी देर बाद जब रविंद्र और उनकी पत्नी उमा आई तो अपने पहने हुए जेवर खोलकर आलमारी में रखने लगी तो पता चला कि सब कुछ गायब है। चोर ने करीब दस लाख रुपए के सोने के जेवर चोरी कर लिए। इसके अलावा दो लाख रुपए से ज्यादा की नगदी भी साथ ले गया। पांच सौ रुपए की कुछ गडि्डयां रखी हुई थी। यहीं पर पांच रुपए की एक गड्‌डी भी पड़ी थी, जो चोर नहीं ले गया।

घटना की जानकारी मिलने पर नयाशहर पुलिस रात को ही मौके पर पहुंच गई। थानाधिकारी विक्रम ने मौका मुआयना भी किया लेकिन तब तक कोई सुराग नहीं मिल सका। सुबह थानाधिकारी के साथ ही सीओ सिटी श्रवण दास मौके पर पहुंचे। जिस घर में चोरी हुई है, वो नयाशहर थाने के पास ही है। थाने से महज आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित इस क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त भी नहीं हो रही है। एम एम ग्राउंड के ठीक पीछे लड़के देर रात तक बैठे रहते हैं, जिसके बारे में पहले भी पुलिस को शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |