Gold Silver

धोखाधड़ी कर हड़पे लाखों रुपए

हनुमानगढ़ जिले के जंक्शन थाने में लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जमीन के इकरारनामा से मुकर कर किसी ओर के नाम जमीन करवा देने की धोखाधड़ी का मामला जंक्शन थाने में दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार, अर्शदीप (26) पुत्र दलजीत सिंह निवासी नवां (हनुमानगढ़) ने थाने में आकर रिपोर्ट दी कि मैं गांव नवां का रहने वाला एक काश्तकार व्यक्ति हूं। मेरी इसी गांव के रहने वाले समुन्द्र सिंह पुत्र गुरजंट सिंह के साथ पुरानी जान पहचान है। समुन्द्र सिंह ने अपनी चक नम्बर 9 के. डब्ल्यू. एम. के पटवार हल्का 15 के.डब्ल्यू. एम. तहसील घड़साना की कृषि भूमि बेचने का जिक्र किया था जिस पर मैंने समुन्द्र सिंह की जमीन खरीदने की इच्छा जाहिर की। तब दोनों पक्षों में चक 9 के. डब्ल्यू. एम. के 4.428 हैक्टेयर कमांड व अनकमांड कृषि भूमि का सौदा 40,000 रुपए प्रति बीघा के हिसाब से हुआ। इसका एक इकरार नाम बेचान भी हमारे बीच मे हुआ जिसमें तय किया गया कि जमीन की रजिस्ट्री 14 अप्रैल 2022 को मेरे पक्ष में करवा देगा। इस दौरान 4 लाख रुपये भी मैने दे दिए। उसके बाद फिर 2 लाख 2 हजार रुपए घर की जरूरतों का कहते हुए और ले गया था। रजिस्ट्री करवाने का इकरार नामा मुझसे करके जमीन किसी कलवन्त सिंह के नाम करवा दी। इस तरह समुंदर सिंह और कलवन्त सिंह दोनों ने मुझसे धोखाधड़ी करते हुए मुझसे से 6 लाख 2 हजार रुपए हड़प लिए। जंक्शन पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर समुंदर सिंह पुत्र गुरजंट सिंह और कलवन्त सिंह पर भादस की धारा 420,120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26