
बीज की दुकान चलाने वाले व्यापारी के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी






श्रीगंगानगर। शहर की पुरानी धानमंडी में बीज की दुकान चलाने वाले एक व्यापारी से नागौर के व्यापारी ने दो लाख रुपए से ज्यादा के बीज खरीदे लेकिन इसकी एवज में रुपए का भुगतान नहीं किया। परेशान व्यापारी ने बार-बार रुपए मांगे लेकिन भुगतान नहीं होने पर अंतत: व्यापारी ने नागौर निवासी खरीदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। व्यापारी का कहना है कि पिछले साल अक्टूबर में बीज बेचने के बावजूद अब तक भुगतान नहीं किया गया।
मूंडवा निवासी व्यापारी ने खरीदे थे बीज
कोतवाली थाने के एएसआई कृष्णकुमार ने बताया कि श्रीगंगानगर के जवाहर नगर निवासी दलीप पुत्र रामचंद्र की श्रीगंगानगर की पुरानी धानमंडी में दुकान है। उसने अक्टूबर 2021 में नागौर के मूंडवा निवासी बीज विक्रेता सुमन पत्नी दुर्गाराम को बीज बेचे थे। सुमन की मूंडवा में खाद बीज भंडार के नाम से फर्म है। आरोपी ने उस समय दो लाख दस हजार छह सौ रुपए के बीज खरीदकर बाद में रुपए देने का वायदा किया। दलीप ने बाद में कई बार खरीदार सुमन से संपर्क का प्रयास किया लेकिन सुमन ने हमेशा भुगतान की बात टाल दी। दलीप ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि पिछले साल अक्टूबर में सौदा होने के बावजूद इस साल अगस्त तक भुगतान नहीं होने पर इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज करवाया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


