
बीकानेर: मिलीभगत से हड़पे लाखों रुपए, मामला दर्ज







बीकानेर। गंगाशहर में दो लाख बीस हजार रूपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्रार्थी नई लाइन गंगा शहर निवासी नारायण पुत्र श्यामलाल साध ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि मदन सिंह पुत्र ओम सिंह राजपूत और गिरधारी सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह राजपूत ने आपस में मिलकर मेरे 220000 हड़प लिए। अधिकारी मोहनलाल उनि ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।


