
ससुराल जा रही महिला के बैग से लाखों रुपए पार





बीकानेर। ससुराल जा रही महिला के बैग से लाखों रुपए पार हो गए। घटना पूगल फांटा की है। इस संबंध में महिला के पिता पुरानी चुंगी चौकी निवासी बद्रीराम पुत्र मोहनलाल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 25 मई को उसकी बेटी शरदा अपने ससुराल छत्तरगढ़ जा रही थी तो रास्ते में किसी अज्ञात ने बैग को नीचे कट लगाकर सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। जिसमें गले का सोने का हार, हर छोटा व बड़ा नगर था, जिसमें सोने की चेन, रखड़ी सेट एक नग, सोने की चुड़ी तीन नग, कान का झुमका तीन नग, बाजुबंध एक नग, मंगलसुत्र दो नगर सोने के तथा चांदी की पायजेब पांच नगर, लगभग 40 भरी 400 ग्राम सोने व चांदी चोरी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |