
औषधालय में पार्टना बनाने के नाम पर ठग लिये लाखों रुपये





बीकानेर। आर्युवेदिक औषद्यालय में पार्टनर बनाने को लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में हरीकिशन मेघवाल ने शिवदान मेघवाल और अश्विनी के खिलाफ जेएनवीसी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी ने उसकी जान पहचान अश्विनी से करवायी। आरोपी ने कहा कि उसका मुम्बई में स्टूडियों है और नाल में जमीन है। जहंा पर आयुवैदिक औषद्यालय खोलना है। जिस पर आरोपियों ने मॉडल दिखाकर कहा कि हम आपको हिस्सेदार बना देंगे। ऐसे कहकर आरोपियों ने उससे 5 लाख रूपए ले लिए। जिसके बाद से ही आरोपियों ने ना तो चिकित्सालय खोला और ना ही पैसे वापस दिए। इस सम्बंध में कई मर्तबा सम्पर्क करने पर भी किसी तरह का कोई जवाब मिला है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |