
इंडसइंड बैंक में लाखो किया का गबन, 5 के खिलाफ मामला दर्ज






खुलासा न्यूज़,बीकानेर। नोखा के जोरावपुरा स्थित इंडसइंड बैंक में गबन का मामला सामने आया है। ब्रांच मैनेजर मुकेश कुमार ने पांच आरोपियों के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार, नागौर निवासी मनोहरलाल, रामचन्द्र निठरवाल, नोखा निवासी श्रीचंद, खाजूवाला के योगेश कुमार, और झुंझुनूं निवासी मनीष यादव ने मिलकर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बैंक के साथ ₹2,13,276 का गबन किया। पुलिस ने ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी है। मामले की जांच जारी है।


