Gold Silver

दुबई भेजने के नाम पर ठगे लाखों,न मिली नौकरी न रूपये

खुलासा न्यूज,बीकानेर। विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर आये दिन युवाओं को ठगने के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला कोटगेट थाना में दर्ज हुआ है। जिसमें दुबई व सऊदी अरब भेजने तथा यहां नौकरी दिलवाकर अच्छे वेतन दिलवाने के नाम पर डेढ लाख की ठगी की है। इस संदर्भ में डीडू सिपाहियान निवासी इमरान खान ने बीकानेर निवासी याकूब, फतेहपुर शेखावटी निवासी दीन मोहम्मद,चूरू निवासी इरशाद अंसारी,कमला देवी,शहनवाज अंसारी,हाजी गुलाम रब्बानी पर षडयंत्रपूर्वक रूपये हड़पने का परिवाद पेश किया है। उन्होंने जरिये इस्तागासा रपट दी है कि इन आरोपियों ने याबूक के जरिये 1 सितम्बर 2019 से 20 नवम्बर 2019 के बीच अनेक बार नौकरी का बात कही। जिसमें मुझे दुबई या सऊदी अरब में एक निजी कंपनी में नौकरी दिलवाने की बात कही। इसकी एवज में एक लाख पचास रूपये मांगे। जो उसने बीकानेर निवासी याकूब के जरिये दे दिये। लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही अब तक दिए गये रूपये मिले है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच सउनि गिरधारीलाल को सौंपी है।

Join Whatsapp 26