
नापासर में सहयोग के लिये आगे आया लखाणी ट्रस्ट






बीकानेर। कोरोना की महामारी के चलते भारत सरकार द्वारा लॉक डाउन के कारण नापासर के ग्रामवासियों को नि:शुल्क राशन वितरण करेगा। लखाणी ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी कन्हैयालाल लखाणी ने बताया कि मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए देश व्यापी कोविड-19 की महामारी के चलते भारत सरकार के लॉक डाउन के कारण नापासर ग्रामवासियों के सुविधार्थ नि:शुल्क 10 किलो आटा, 250 ग्राम अचार एवं एक-एक नहाने एवं कपड़ा धोने की साबून वितरण किया जाना है। जरूरतमंद ग्रामवासी ट्रस्ट के निम्न मोबाइल नम्बरों पर सूचित कर सकता है। लखाणी ने बताया कि 98292 17752,94689 22191, 99280 77452,97993 99705 जिसमें मांग किये गए ग्रामवासी का नाम, पता मय वार्ड नंबर, मोबाइल नंबर एवं राशन कार्ड की जानकारी ली जाएगी। सत्यापन के बाद असक्षमता एवं निर्धनता को चिन्हित कर ग्रामवासियों के घर-घर जा कर पुलिस प्रशासन की मदद से राशन दिया जायेगा। ताकि भीड़ कही भी नहीं हो। राशन जरूरतमंद ग्रामवासी के घर पर ही दिया जायेगा।


