Gold Silver

सड़क पर खडे ट्रक में भिंड़ी बस, सवारियो मे मची अफरा तफरी

 

बीकानेर। ठंड का बढते प्रकोप के कारण धुंध भी आनी शुरु हो गई जिससे सडक हादसे भी होने लगे क्योकि धुंध कारण सडक पर दिखाई देना बंद हो जाता है। ऐसे ही सडक हादसा खाजूवाला मे हुआ है जहा एक बस सडक पर पंचर खडे ट्रक  से पीछे से  जा भिंड़ी जिससे चालक के सिर मे चोटे आई है। सूचना मिली है कि सभी सवारी सुरक्षित है
सूचना मिलते ही छतरगढ़ पुलिस पहुंची मौके पर
घायल को प्राथमिक उपचार के बाद किया बीकानेर रैफर,
अल सुबह 5:00 बजे खारवाली के पास हुआ हादसा,
जयपुर से घड़साना की ओर आ रही थी अंबिका बस,
एएसआई श्रीराम मीणा ने दुर्घटनाग्रस्त साधनों को करवाया सड़क किनारे,

Join Whatsapp 26