
लेडी एल्गिन स्कूल का 12वीं बोर्ड का परिणाम रहा शानदार







खुलासा न्यूज,बीकानेर। निजी स्कूलों की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों ने भी शिक्षा के क्षेत्र में गुणवता हासिल करते हुए बेहतर परीक्षा परिणाम देने की परम्परा बना ली है। अनेक ऐसी स्कूलें है जो लगातार बोर्ड परीक्षाओं के शानदार परिणाम देकर आमजन में सरकारी स्कूलों के प्रति बनी नकारात्मक छवि को बदल दिया है। इनमें से रा.बा.उ.मा.विद्यालय महर्षि दयानंद मार्ग(लेडी एल्गिन) भी एक है। जिसका बोर्ड परिणाम बेहतरीन रहा है। शाला प्रधान श्रीमति अनुराधा हर्ष व बोर्ड परीक्षा प्रभारी कैलाश पंवार ने बताया कि सत्र 2020-21 में बीकानेर का 12वीं बोर्ड का परिणाम समस्त संकायों का 99.56 प्रतिशत रहा। इसमें शाला की कला संकाय की छात्रा कल्पना मीणा पुत्री रामावतार मीणा ने 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये व वाणिज्य वर्ग की छात्रा पायल सुराणा पुत्री रूपचंद सुराणा ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये साथ ही विज्ञान वर्ग की छात्राएं स्मृति मोहता व हर्षिता जैन ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला का गौरव बढ़ाया है।


