
लेडी कांस्टेबल ने RPS के साथ बनाए थे 50 वीडियो, स्टेटस देख भाई-भाभी ने किया था कॉल, आज गिरफ्तार






स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी की गिरफ्तारी के बाद रविवार को महिला कॉन्स्टेबल पर भी शिकंजा कसा है। चाइल्ड पोर्नोग्राफी और पॉक्सो एक्ट में महिला कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। एसओजी उसे सोमवार को कोर्ट में पेश कर सकती है। हीरालाल सैनी को 17 सितंबर तक रिमांड पर लिया गया है।
सस्पेंड RPS हीरालाल सैनी से पूछताछ में सामने आया कि उसकी महिला कॉन्स्टेबल से जयपुर में पोस्टिंग के दौरान ही दोस्ती हुई थी। जांच में पता लगा कि वीडियो 10 जुलाई को बनाया गया था। उसी दिन कॉन्स्टेबल के बच्चे का जन्मदिन था। दोनों ने बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पुष्कर वेस्टर्न रिसॉर्ट एंड स्पा सेंटर बुक किया था। ये दोनों रिसॉर्ट में दो दिन तक रुके थे। इन्होंने रिसॉर्ट व स्विमिंग पूल में 50 वीडियो बनाए थे। खास बात है कि रिसॉर्ट को पुष्कर के थानाधिकारी राजेश मीणा ने बुक कराया था। अजमेर एसपी ने राजेश मीणा को भी कारण बताओ नोटिस दिया है।
हीरालाल सैनी जयपुर कमिश्नरेट के अलावा सीकर में फतेहपुर, कोतवाल व नेछवा में थानाधिकारी रह चुका है। वह मूलत: झुंझुनूं के बड़ागांव का रहने वाला है। फिलहाल सीकर के नवलगढ़ रोड पर मकान बना रखा है। एसओजी की पूछताछ में पता लगा कि हीरालाल सैनी व कॉन्स्टेबल के 2016 से गहरे संबंध थे।
कॉन्स्टेबल भी जयपुर में कालवाड़ इलाके में ही रहती थी। हीरालाल सैनी जयपुर कमिश्नरेट में कार्यरत था। तब महिला कॉन्स्टेबल भी हीरालाल के ऑफिस में पोस्टेड थी। तभी दोनों के बीच में नजदीकी बढ़ने लगी थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सीकर में भी हीरालाल के कई महिला कॉन्स्टेबल से संबंध रह चुके हैं।
9 जुलाई को जयपुर, 10 को पुष्कर गए
जांच में सामने आया कि हीरालाल 9 जुलाई को जयपुर में महिला कॉन्स्टेबल के साथ ही था। 10 जुलाई को कॉन्स्टेबल के बच्चे का जन्मदिन था, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए पुष्कर के एक रिसॉर्ट में गए थे। दोनों स्पा सेंटर में 10 जुलाई को 10 बजे से लेकर 11 जुलाई की सुबह तक रुके।
रिसॉर्ट में सजावट के लिए गुब्बारे मंगवाए गए थे। गुब्बारे वीडियो के स्विमिंग पूल में दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है इनके 50 से अधिक वीडियो बनाए गए थे। एसओजी ने पुष्कर में जाकर स्पा सेंटर का निरीक्षण कर रिकॉर्ड भी जब्त कर लिया है। हालांकि रिकॉर्ड में बच्चे की एंट्री नहीं की गई है।
RPS हीरालाल ने रिसोर्ट में भी दिखाई धौंस
जांच में सामने आया है कि हीरालाल पुष्कर के रिसॉर्ट में भी कर्मचारियों को धौंस दिखा रहे थे। पहले उन्होंने पहचान पत्र भी देने से मना कर दिया था। बाद में कर्मचारियों ने किसी तरह से बात कर आईडी ली थी। पुष्कर के थानाधिकारी राजेश मीणा ने उनके लिए कमरा 502 बुक करवाया था। 11 जुलाई को चेक आउट करने पर करीब 16 हजार रुपए का बिल भी हीरालाल ने ही दिया था।
वीडियो को गलती से स्टेटस बनाया, भाई-भाभी ने कॉल कर बताया
पुष्कर से लौटकर कॉन्स्टेबल शर्मनाक वीडियो बनाने के बाद अलग से फोल्ड़र में बनाकर सेव कर रही थी। तभी गलती से ये वीडियो स्टेटस पर लग गए थे। उसे करीब 13 मिनट के बाद पता लगा था। तब तक उसके काफी रिश्तेदार व मित्र वीडियो को देख चुके थे। लोगों ने वीडियो सेव भी कर लिए थे। कॉन्स्टेबल के भाई व भाभी ने उसे फोन कर स्टेटस लगाने की बात बताई। तब जाकर उसने वीडियो डिलीट किए थे।
महिला बच्चे के साथ जयपुर में ही रह रही थी। पति को जब वीडियो की बात पता लगी तो उसने नागौर के चितावा थाने में शिकायत दी थी। शिकायत नहीं दर्ज करने को लेकर इस मामले में अब तक 6 पुलिस अधिकारी सस्पेंड हो चुके हैं और दो को नोटिस दिया जा चुका है।


