आईडी का अभाव कहीं बन न जाए परीक्षा से वंचित होने का आधार

आईडी का अभाव कहीं बन न जाए परीक्षा से वंचित होने का आधार

बीकानेर बज्जू। प्रदेशभर विश्वविद्यालय परीक्षा के फार्म भरने के लिए कॉलेज विद्यार्थी जुटे हुए है। इसके लिए एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) आईडी बनी होना जरूरी है। यह आईडी विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट नहीं होने के चलते नहीं बन पा रही है। आधार कार्ड अपडेट में 15 दिन का समय लग जाता है। ऐसे में युवाओं को परीक्षा फार्म नहीं भरे जाने से परीक्षा से वंचित रहने का डर सता रहा है।
दरअसल कक्षा 12 के बाद या कॉलेज में आगामी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा के लिए एबीसी आईडी का होना जरूरी होता है। यह आईडी ई मित्र पर आधार कार्ड के माध्यम से बनती है। जिन विद्यार्थियों के आधार कार्ड या जन आधार कार्ड में कोई त्रुटि होती है, उसकी आईडी नहीं बनती। ऐसे में विद्यार्थी पहले आधार या जन आधार कार्ड को दुरुस्त करवाता है। उसकी अलग से पन्द्रह-बीस दिन की प्रकिया है
क्या आ रही है परेशानी
आईडी बनाने के लिए युवाओं को अपने आधार कार्ड नंबर से एबीसी आईडी बनानी होती है। आईडी बनाने के लिए आधार नंबर डालने के बाद ओटीपी आता है, लेकिन अधिकतर युवाओं के आधार कार्ड में नंबर नहीं जुड़े होने या अपडेट नहीं होने के कारण ओटीपी नहीं आती है, इससे आईडी बनाने में दिक्कत हो रही है।
10 से 15 दिन लगते हैं आधार अपडेट में
चुनाव के चलते करीब दो महीने से आधार कार्ड अपडेट का कार्य बंद पड़ा था, जो अब शुरू हुआ है। सामान्य प्रक्रिया में भी आधार कार्ड 10 से 15 दिन में अपडेट हो रहा है। खासकर आधार कार्ड से मोबाइल जुड़वाने या पुराने नम्बर बंद होने पर नए नम्बर जुड़वाने के कार्य ज्यादा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |