
बीकानेर: इस जगह संदिग्ध परिस्थितियों में मिला मजदूर का शव






बीकानेर: इस जगह संदिग्ध परिस्थितियों में मिला मजदूर का शव
बीकानेर। पूगल के गंगाजली के पास चक 11 बीएलडी की रोही में एक मजदूर की लाश मिली है। पूगल थाना अधिकारी रवि कुमार मीणा ने बताया कि 22 अगस्त को गंगाजली के पास चक 11 बीएलडी की रोही में छत्तरगढ़ निवासी अनिल कुमार वाल्मीकि का शव मिला था। बीएलडी नहर का मरम्मत कार्य चल रहा है जिस पर अनिल मजदूर के रूप में कार्य कर रहा था। मृतक के बड़े भाई देवराम ने छतरगढ़ निवासी आशीष ओड व ठेकेदार मीरा ओड पर हत्या का आरोप लगाते हुए पूगल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है जिसकी जांच लूनकरणसर कार्यवाहक वृत अधिकारी अनिल कुमार कर रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।


