
पीट-पीटकर मजदूर को उतारा मौत के घाट






खुलासा न्यूज। पीट-पीटकर मजदूर को मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है। घटना चुरू जिले के सादुलपुर की है। जहां पर लसेड़ी गांव में आज कुछ लोगों ने मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटनाक्रम के बाद गांव में सनसनी फैल गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक लादडिय़ा गांव का रहने बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची ओर शव को अपने कब्जे में लिया है। फिलहाल हत्या के कारणों और आरोपियों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


