Gold Silver

ट्यूबवैल की मिट्टी ढहने से मजदूर की मौत

खुलासा न्यूज नेटवर्क। ट्यूबवैल की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से मजदूर की मौत हो गई। मजदूर दो दिन से मिट्टी की खुदाई कर रहा था। उसने शुक्रवार को खुदाई शुरू की। शनिवार को वह करीब दस फीट से ज्यादा गहराई में उतर गया। इसी दौरान ऊपर की मट्टी ढहकर उस पर गिर गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर इलाके में शनिवार को हुआ। जानकारी के अनुसार केसरीसिंहपुर के वार्ड सोलह का रहने वाला रामचंद्र (47) गांवों में ट्यूबवैल आदि खोदने का काम करता था। शुक्रवार को उसे गांव 19 एफ में गोवर्धनराम शर्मा के खेत में ट्यूबवैल खुदाई का काम मिला। रामचंद्र ने शुक्रवार सुबह खुदाई शुरू की। वह शनिवार को करीब आठ से ेउदस फुट तक खुदाई कर चुका था। उसे अभी कुछ फीट और खुदाई करनी थी। इसी दौरान अचानक ट्यूबवैल की मिट्टी ढहकर उस पर आ गिरी। ट्यूबवैल के बाहर खड़े लोगों को जब इसका पता लगा तो उन्होंने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। हालांकि उस समय रामचंद्र मिट्टी में दब चुका था। मौके पर पहुंची जेसीबी ने आसपास के मिट़्टी हटाकर युवक को निकाला। ग्रामीणों ने मौके पर एंबुलेंस भी बुलवाई। रामचंद्र को एंबुलेंस के जरिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शाम को शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Join Whatsapp 26