मजदूर संगठनों ने की हड़ताल, नही होगी आज जीसों की बोली, पुलिस मौके पर

मजदूर संगठनों ने की हड़ताल, नही होगी आज जीसों की बोली, पुलिस मौके पर

बीकानेर। बीकानेर अनाज मंडी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि यहां पर मजदूर/पलदार संगठन ने आज अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की है जिसका सीधा-सीधा प्रभाव सरकार पर पड़ रहा है क्यूंकि मजदूर जब तक कार्य नही करेगा तब तक बोली भी शुरू नही होगी। मंडी गेट पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। मौक़े पर पुलिस भी मौजूद है।
बता दे इस वक्त मंडी में मूंगफली का सीजन चल रहा है जिससे की मंडी में रोज करोडों का कारोबार हो रहा है सूत्रों से पता चला है कि कल व्यापारियों ने भी बोली बंद करके अपना विरोध किया लेकिन इन सब मे अगर बोली बन्द होती है तो इसका सीधा प्रभाव सरकार और किसान को होगा।

रोज-रोज बोली नही होने से सरकार को करोड़ों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है वही किसान अपनी किराये की गाड़ी लेकर मंडी आता है तो वह भी यहाँ खड़ा रहता है।
जिम्मेदारों ने नही की कोई कार्यवाही..
बता दे जिम्मेदार अधिकारी आज भी इस प्रकरण से अनजान नजर आ रहे है। मूंगफली के बंपर सीजन के बींच जिंसो की बोली नहीं होने से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |