Gold Silver

टीबी उन्मूलन के लिए लैब टेक्नीशियन को दिया बलगम जांच का प्रशिक्षण

खुलासा न्यूज बीकानेर। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विभय तंवर की अध्यक्ष्ता में लूणकरणसर कार्यालय के अधीन आने वाले लैब टेक्नीशियन और लैब सहायक का टीबी रोग के प्रभावी क्रियान्वयन ओर प्रगति के लिए समीक्षा बैठक के माध्यम से आमुखीकरण का आयोजन किया गया। जिसमें कार्मिकों से नि:शुल्क जांच योजना ओर राष्ट्रीय गुणवत्ता कार्यक्रम के तहत लैब संचालन ओर तैयारी की प्रगति ओर लैब के उपकरणों की क्रियाशीलता के बारे में चर्चा की गई। ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद फारूक कोहरी द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता कार्यक्रम के बारे में स्टाफ से विमर्श किया गया। लतीफ खान परिहार लैब सुपरवाइजर के द्वारा बलगम जांच का प्रशिक्षण दिया गया व नि:शुल्क जांच ओर निश्चय एप्लिकेशन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। ब्लॉक लैब सहायक अबरार अली द्वारा लैब सप्लाई का वितरण किया गया।

Join Whatsapp 26