बीकानेर के मुख्य समारोह में लैब टेक्नीशियन इदरीश अहमद होंगे सम्मानित

बीकानेर के मुख्य समारोह में लैब टेक्नीशियन इदरीश अहमद होंगे सम्मानित

बीकानेर। जिले में स्वाधीनता दिवस पर करणीसिंह स्टेडियम में मुख्य समारोह गुरूवार सुबह 9 बजे आयोजित होगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से 59 जनों का सम्मान किया जाएगा। उन्हें ये सम्मान काबीना मंत्री डॉ बी डी कल्ला देंगे। इस सूची में उत्कृष्ट कार्य करने पर लैब टैक्निशियन इदरीश अहमद का भी सम्मान होगा। आपको बता दें कि इदरीश अहमद ने आईडीडी लैब में नमक में आयोडिन की जांच तथा मां कार्यक्रम के तहत स्कूलों, कॉलेजों, मदरसों में आयोजित शिविरों में छात्राओं की रक्त की कमी (हिमोग्लोबिन) की जांच करवाकर उचित उपचार करवाया।  इतना ही नहीं अहमद िने राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य किया। सराहनीय कार्य पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला इदरीश अहमद को सम्मानित करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |