
लैब ने बच्ची के दो ब्लड ग्रुप बताए,शिकायत पर सीएमएचओ ने की टीम गठित






लैब ने बच्ची के दो ब्लड ग्रुप बताए,शिकायत पर सीएमएचओ ने की टीम गठित
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक निजी हॉस्पिटल द्वारा संचालितलैब द्वारा एक बच्ची का ब्लड ग्रुप दो जांचों मेंअलग-अलग बताने की शिकायत सीएमएचओ बीकानेरसे की गई है। पीडि़त बच्ची के मामा प्रदीप कुमार जोशी नेइस संबंध में आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उसकीबहन के बच्ची हुई। 11 दिसंबर को सरकारी हॉस्पिटल मेंउसका ग्रुप ओ पॉजिटिव बताया गया। 16 दिसंबर कोश्रीडूंगरगढ़ के एक निजी हॉस्पिटल द्वारा संचालित लैब मेंजांच करवाई तो ग्रुप बी पॉजिटिव बता दिया। इस परउसने दुबारा जांच करने के लिए कहा और वहां सेबीकानेर में एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के िलए पहुंचगया।
वहां जांच में ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव मिला। इसदौरान हॉस्पिटल प्रबंधन की तरफ से फोन आया किदूसरी रिपोर्ट में बी पॉजिटिव है। उसने बताया कि उनकीगलत रिपोर्ट के आधार पर बीकानेर के निजी हॉस्पिटल मेंउसकी भानजी का ब्लड बदलने की नौबत आ गई थी।उसने इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई कीमांग की है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमारगुप्ता ने तीन डॉक्टरों की कमेटी बनाई है। उन्होंने बतायाकि रक्त का ग्रुप गलत दर्ज करने की शिकायत आई है।जांच के लिए तीन डॉक्टरों की कमेटी बना दी है। उन्हेंतीन दिन में रिपॉर्ट करने को कहा है।


