लैब संचालक जुटे व्यवस्थाओं में, न जाने कब आए स्वास्थ्य विभाग की टीम

लैब संचालक जुटे व्यवस्थाओं में, न जाने कब आए स्वास्थ्य विभाग की टीम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इन दिनों शहर सहित कस्बों की लैब (लैबरॉट्री) संचालक व्यवस्थाओं में जुटे हुए है। हम उन लैबों की बात कर रहे है जो स्वास्थ्य विभाग के नियमों के अनुसार नहीं संचालित हो रहे। दरअसल, इन दिनों स्वास्थ्य की ओर से ऑपरेशन ब्लैक थंडर चलाया जा रहा है, जिसके तहत विभाग की टीम किसी लैब पर अचानक पहुंचती और वहां व्यवस्थाओं की जांच करती है, जहां गड़बड़ी या अनियमितता मिलती है, उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। पिछले दो दिनों में स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर में स्थित चार लैबों में पहुंची और वहां नियम व व्यवस्थाओं के बारे में जाना, लेकिन अनियमिताएं मिलने पर संबंधित लैब संचालित को सात दिनों में व्यवस्था सुधार हेतु निर्देश दिया गया। कहीं बायो मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण नहीं हो रहा तो कहीं लैब टेक्निशियन नहीं मिला। कहीं जांच रिपोर्ट को तैयार करने वाला डॉक्टर नहीं मिला तो कहीं पूरे दस्तावेज नहीं मिले। ऐसे में संबंधित लैब संचालकों को व्यवस्थाओं में सुधार हेतु कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग की जांच पड़ताल से उन लैब संचालकों में हड़कंप मचा हुआ जिनमें ये सभी प्रकार की अनियमितताएं है। ऐसे में टीम के पहुंचने से पहले लैब संचालक व्यवस्थाएं करने में जुट गए है। क्या पता किसका नंबर कब लग जाए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |