शहर में रेलवे फाटक पर बन रहे ओवरब्रिज को लेकर लोगो ने किया विरोध, देखे खबर

शहर में रेलवे फाटक पर बन रहे ओवरब्रिज को लेकर लोगो ने किया विरोध, देखे खबर

शहर में रेलवे फाटक पर बन रहे ओवरब्रिज को लेकर लोगो ने किया विरोध, देखे खबर

बीकानेर। नोखा में  रेलवे द्वारा नवली गेट पर बनाए जा रहे एल आकार के पुल का विरोध तेज हो गया है। आमजन व व्यापारियों ने SDM गोपाल जांगिड़ को ज्ञापन सौंपते हुए टी आकार के पुल की मांग की है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एल आकार पुल बनने से सुजानगढ़ रोड पर यातायात व्यवस्था बिगड़ जाएगी।

स्थानीय नेता मगनाराम कैंदली ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर टी आकार पुल को स्वीकृति नहीं मिली तो नाका बंद किया जाएगा। तहसील रोड क्षेत्र के दर्जनों व्यापारियों ने इस पुल निर्माण के खिलाफ जोरदार विरोध जताया और रेलवे से यातायात सुधार के लिए उचित विकल्प अपनाने की मांग की।

Join Whatsapp 26