Gold Silver

एल. आई. सी. ने पी.एम. केयर्स फंड में दिये 105 करोड़

बीकानेर। भारतीय जीवन बीमा निगम ने नोवल कोरोना वायरस कोविड-19, जो एक सदी से अधिक समय बाद विश्व में होने वाली सबसे बड़ी महामारी का कारण है, से लडऩे के लिए भारत सरकार के प्रयासों में अपनी सहायता के उद्देश्य से पीएम केयर्स फंड में रु. 105 करोड़ का योगदान किया है। रु. 105 करोड़ में से रु.5 करोड़ एलआईसी गोल्डन जुबली फंड से प्रदान किये गये हैं।मीडिया से बात करते हुए एलआईसी के अध्यक्ष, एम आर कुमार ने कहा कि “भारत इस समय वैश्विक महामारी जो कि बहुत गंभीर एवं अभूतपूर्व है, का सामना कर रहा है। एलआईसी भारत और अपने लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। एलआईसी अपने उद्देश्य “योगक्षेमं वहाम्यम” जिसका अर्थ है “आपका कल्याण ही मेरा दायित्व है” के साथ आगे बढ़ते हुए भारत सरकार के प्रयासों में अपनी एकजुटता का वादा करता है और यह लोगों की सुरक्षा और इससे प्रभावित लोगों के कल्याण के लिए हमेशा हर संभव कदम उठाएगा। भारतीय जीवन बीमा निगम एक सार्वजनिक क्षेत्र जीवन बीमा कम्पनी है जिसकी स्थापना 245 निजी बीमा कंपनियों के राष्ट्रीयकरण द्वारा देश के हित को ध्यान में रखते हुए वर्ष 1956 में की गई थी। मुम्बई में अपने मुख्यालय के साथ एलआईसी पूरे भारत में अपने 4000 से अधिक कार्यालयों के माध्यम से प्रचालित है। यह भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और रु. 31 लाख करोड़ से अधिक परिसम्पत्ति आधार और 70 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी सहित 29 करोड़ से अधिक पॉलिसियों के साथ कार्यरत है।

Join Whatsapp 26