[t4b-ticker]

रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया के वि स्थापना दिवस समारोह, विद्यालय में 1977 से 1987 में उत्तीर्ण बैच के विद्यार्थी हुए शामिल

रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया के वि स्थापना दिवस समारोह, विद्यालय में 1977 से 1987 में उत्तीर्ण बैच के विद्यार्थी हुए शामिल
बीकानेर 15 दिसंबर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में सोमवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस समारोह रंगारंग कार्यक्रम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में 1977 से 1987 बैच के सात एलुमनाई को अतिथियों के रूप में आमंत्रित किया गया। प्राचार्य महिपाल सिंह, उप प्राचार्या श्रीमती कमला और मुख्याध्यापक विजय सिंह ने अतिथियों का गुलदस्ता और प्रतीक सम्मान चिन्ह भेंट कर स्वागत किया ।अपने उद्बोधन में प्राचार्य महिपाल सिंह ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शैक्षिक क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं और अपनी अनूठी पहचान बनाई है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को केवियन होने पर गर्व करने की बात कही ।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां से लोगों का मन मोहा
विद्यार्थियों ने कव्वाली, लघु नाटिका, घूमर ,गुजराती, बंगाली पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया और तालियां बटोरी। इससे पूर्व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया और आगंतुक अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय की एलुमनाई समाजसेवी राजनेता अखिलेश प्रताप सिंह बीएसएफ के सेवानिवृत आईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, सेवानिवृत्त कर्नल मोहन सिंह शेखावत, ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉक्टर जसविंदर गिल, व्यवसायी संजय चांदना, जिला शिक्षा अधिकारी इंदु मेहता और व्यवसायी सुशील शर्मा उपस्थित रहे, अपने उद्बोधन में सभी ने अपने अनुभव साझा किए। उपप्राचार्य श्रीमती कमला ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Join Whatsapp