
कुमावत गरवा पंथी जैसलमेरी शान है हम सॉन्ग का आज हुआ लोकार्पण






बीकानेर। कुमावत गरबा पंथी जैसलमेर की शान है हम सॉन्ग का लोकार्पण बुधवार को लैपटॉप का बटन दबाकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष एंव श्री कुम्हार महासभा के संरक्षक श्री अशोक बोबरवाल व श्री युवा कुम्हार महासभा अध्यक्ष टी.सी. कुमावत ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक बोबरवाल ने बताया कि लीलाधर समाज के श्रेष्ठ गायको मेसे है इनके गीत लोगो मे काफी पसंद किए जाते है। टीसी कुमावत ने बताया
क्षत्रिय कुमावत समाज को लेकर गीत बनाया है जो कि पंजाब राज्य के अबोहर तहसील में मारू राजपूत के नाम से मशहूर है तो इस वंश की उत्पत्ति और और इस वंश के इतिहास के बारे में सॉन्ग के माध्यम से कुछ जानकारी दी गई है। गीत के गायक लीलाधर कुमावत ने बताया कि अल्बम में अभिनेता के रूप में टीसी कुमावत, देव मयूर, रमेश कुमावत, अजय कुमावत, महेंद्र कुमावत द्वारा किया गया। निर्देशन प्रमोद कौशिक ने किया, डीओपी तुषार व्यास तथा म्यूजिक येशुदास भादाणी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के महामंत्री अर्जुन कुमावत,पार्षद माणक लाल माहर, आशु राम बोबरवाल, शिवरतन चांदोरा बंसीलाल मंगलाव, गोपाल बिश्नोई,सुरजा राम गेधर,आदि उपस्थित रहे।


