Gold Silver

कुलदीप व अशोक के कार्य की हो रही है चहुंओर सराहना

बीकानेर। कोरोना वायरस को लेकर जिले में लॉकडाउन है। तो कुछ इलाकों में महाकफ्र्यू के हालात बने हुए है। आमतौर पर आमजन में अपनी कड़वी पहचान रखने वाली खाकी आज शहरवासियों के लिये रक्षक बनी हुई है। जिसके अनेक उदाहरण हमारे सामने आएं है। कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में एक प्रसूता को बच्चे के साथ मोटरसाईकिल पर गंतव्य तक छोडऩे के अलावा जरूरतमंदों को सामान तक घ पहुंचाने का कार्य पुलिस के जवान कर रहे है। एक ऐसा ही उदाहरण दो दिन पहले देखने को मिला। जब सिटी कोतवाली थाने में तैनात कांस्टेबल कुलदीप ने मेडिकलकर्मी अशोक बोहरा की मदद से एक वृद्वा को सही समय पर ईलाज देकर परोपकार का कार्य किया। जानकारी के अनुसार जेलवैल निवासी ज्ञानजी सोनी की माता की अचानक तबीयत बिगडऩे पर वे वाहन की तलाश में रोड़ पर आ गये। इस दौरान कोतवाली के कानि कुलदीप ने उन्हें सड़कर पर आने का कारण पूछा। हकीकत जानने के बाद कुलदीप तुरन्त मोटरसाईकिल पर रवाना होकर अपनी पहचान के मेडिकलकर्मी अशोक बोहरा को नत्थूसर गेट से गाड़ी पर बैठाकर ले आये और वृद्वा को तुरन्त चिकित्सकीय सेवा प्रदान की। जिससे उन्हें राहत मिल गई। कुलदीप व अशोक के इस कार्य की न केवल सोनी के परिवारजन ने बल्कि मोहल्ले के लोगों ने सराहना करते हुए उनके जज्बे को सलाम किया।

Join Whatsapp 26