राजसी गणगौर सवारी में एकत्रित हुए क्षत्रिय केशरिया साफा, गणवेश में निकली राजसी सवारी - Khulasa Online राजसी गणगौर सवारी में एकत्रित हुए क्षत्रिय केशरिया साफा, गणवेश में निकली राजसी सवारी - Khulasa Online

राजसी गणगौर सवारी में एकत्रित हुए क्षत्रिय केशरिया साफा, गणवेश में निकली राजसी सवारी

राजसी गणगौर सवारी में एकत्रित हुए क्षत्रिय,
केशरिया साफा, गणवेश में निकली राजसी सवारी,
अनुशासन का प्रदर्शन कर उत्कृष्ट सन्देश दिया क्षत्रिय समाज ने,
क्षत्रिय सभा एवं श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की सहभागिता से हुआ आयोजन –

बीकानेर। गणगौर के दूसरे दिन ऐतिहासिक सवारी निकली जिसमें क्षत्रिय समाज के मौजीज लोगों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम में भागीदारी निभाई।
क्षत्रिय सभा सम्भागीय प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि करीब सवा छ बजे से जूनागढ़ से सवारी निकली जिसमें क्षत्रिय समाज के लोग केशरिया साफा सहित सभी गणवेश पहने रखे हुए थे।
पूरे राजपूत समाज ने अनुशासन का परिचय देते हुए उत्कृष्ट व्यवहार का परिचय देते हुए सहयोग किया।
इस मौके पर क्षत्रिय सभा अध्यक्ष केपीसिंह सिसोदिया की अगुवाई में सैंकड़ों क्षत्रिय समाज के युवाओं ने भागीदारी निभाई एवं अगले वर्ष चौगुनी तादाद में कार्यक्रम में सम्मिलित होने की शपथ ली।
श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के नवीन सिंह भवाद ने आगन्तुको का आभार प्रकट किया साथ ही पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस को अच्छी व्यवस्था के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
गणगौर सवारी कार्यक्रम में कर्नल हेमसिंह, नरेन्द्रसिंह , राजेन्द्रसिंह , जितेन्द्रसिंह , गिरिराज सिंह , दलीप सिंह , देवेंद्रसिंह , विक्रमसिंह , विजयसिंह , दिलीप सिंह , धर्मवीर सिंह , रणबीर सिंह , संदीपसिंह , बलदेवसिंह , रघुवीरसिंह , नरेन्द्रसिंह , गजेन्द्रसिंह लूँछ, रेवंतसिंह , कोलेन्द्र सिंह , कुलदीप सिंह , मोनी सिंह  सहित सैंकड़ो क्षत्रिय नोजवान, महिलाएं, बुजुर्ग शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26