गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बीकानेर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेगी क्षत्रिय सभा

गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बीकानेर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेगी क्षत्रिय सभा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जयपुर में दिन दहाड़े राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई। जिसको लेकर बुधवार को सुबह 12 बजे क्षत्रिय सभा अध्यक्ष करणप्रतापसिह सिसोदिया के नेतृत्व में जिला कलक्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। क्षत्रिय सभा के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी लंबे समय से पुलिस सुरक्षा की मांग कर रहे थे यह सिस्टम का फेलियर है, यह पुलिस की बड़ी चूक है, दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, क्षत्रिय सभा सहित 36 कौम के लोग श्री करणी राजपूत विश्राम गृह बीदासर हाउस में एकत्रित होकर जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे, क्षत्रिय सभा के प्रदर्शन में जिलेभर से राजपूत सहित 36 कौम के लोग भागीदारी निभाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |