
क्षत्रिय सभा बिदासर हाउस में आत्म रक्षा एवं साफा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन




क्षत्रिय सभा बिदासर हाउस में आत्म रक्षा एवं साफा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
खुलासा न्यूज़। क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट बीकानेर संभाग द्वारा शीतकालीन अवकाश के अवसर पर सर्व समाज हेतु विशाल आत्मरक्षा एवं साफा बांधने का प्रशिक्षण शिविर 25 दिसंबर से प्रारंभ किया जा रहा है । सभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया ने बताया गत वर्षो में लगाए गए शिविरों के रुझान को देखते हुए इस बार शीतकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
सभा के प्रवक्ता प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन “मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ” द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसे संघ की उषा कंवर एवं उनकी टीम द्वारा करवाया जाएगा, दक्ष प्रशिक्षक के रूप में जोधपुर से मंजू राठौड़ एवं राजस्थान पुलिस के प्रशिक्षक भी आत्म रक्षा के गुर सिखाएंगे । साफा बांधने का प्रशिक्षण संदीप सिंह राठौड़ “रजवाड़ी ग्रुप” की टीम के तत्वावधान में प्रदान किया जाएगा ।
इस अवसर पर प्रशिक्षण शिविर के पोस्ट का विमोचन क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया के कार्यक्रमों द्वारा किया गया जिसमें किशनराज सिंह बीदासर, विशाल सिंह राजपुरा ,गिरधारी सिंह भाटी ,मोहित जाजड़ा ,नवीन रचना मोहता, चंचल सेन, महेश स्वामी, आशीष जैन, (रजवाड़ी ग्रुप )भगवती स्वामी, उषा कंवर, प्रदीप सिंह चौहान इत्यादि उपस्थित रहे ।
प्रदीप सिंह चौहान, प्रवक्ता, क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट, बीकानेर संभाग ।




