क्षत्रिय सभा ने दिया ईसीबी कार्मिक आमरण अनशन को समर्थन, अध्यक्ष केपीसिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम

क्षत्रिय सभा ने दिया ईसीबी कार्मिक आमरण अनशन को समर्थन, अध्यक्ष केपीसिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका एवं भाजपा शहर जिला उपाध्यक्ष डॉ भगवानसिंह मेड़तिया के नेतृत्व में चल रहे ईसीबी कॉलेज के 18 कार्मिकों की भुख हड़ताल के 9वें दिन क्षत्रिय सभा की सम्भागीय कार्यकारिणी अध्यक्ष केपीसिंह सिसोदिया की अगुवाई में समर्थन देने पहुंचें।
अध्यक्ष केपीसिंह सिसोदिया ने कहा कि हमारा पूर्ण समर्थन 18 जरूरतमंद परिवारों के साथ है इनको हटाकर राज्य सरकार ने इनके हितों के साथ कुठाराघात किया है।
भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्रसिंह राजवी ने कहा कि बीकानेर से तीन तीन मंत्री होने के बावजूद कार्मिक हितों की सुनवाई नहीं करना राज की हठधर्मिता को दिखाता है।
क्षत्रिय सभा सम्भागीय प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि इस मौके पर महामंत्री जुगलसिंह बेलासर, विक्रमसिंह बीका, संदीप सिंह बीदावत, रनबीरसिंह नोखड़ा, जितेन्द्रसिंह राजियासर, भागसिंह तेहनदेसर सहित कई युवा समर्थन देने पहुंचे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |