
अखिल भारतीय क्षत्रिय एकता संघ की प्रदेश अध्यक्ष बनी कृष्णा कंवर






बीकानेर। अखिल भारतीय क्षत्रिय एकता संघ के संस्थापक अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह ने बीकानेर में कृष्णा कंवर को अखिल भारतीय क्षत्रिय एकता संघ की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। सिंह ने नियुक्ति के बाद कृष्णा कंवर को राजस्थान महिला प्रकोष्ठ के गठन की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है उनको प्रदेश से लेकर जिला तहसील और ब्लॉक स्तर तक की कमेटी गठित करने के लिए कहा है। कृष्णा कंवर ने कहा कि संघ ने मुझे जो जिम्मेदारी है वो में बेखुबी निभाने की पूरी कोशिश करुंगी और जल्द ही राजस्थान महिला प्रकोष्ठ का गठन कर दिया जायेगा। उसके बाद सभी जिलों व तहसील व ब्लॉक स्तर पर कमेटियों का गठन किया जायेगा। मैं संघ का धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है।


