सुदामा के लिए कृष्ण बना है पुलिस का ये जवान

सुदामा के लिए कृष्ण बना है पुलिस का ये जवान

बीकानेर। कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन को आज लगभग 50 दिन पूरे हो चुके है । इस दौरान गरीबों की मदद करने वाली कई सामाजिक एवं निजी संस्थाए आगे आई है लेकिन आज हम आपको मिलवा रहे है एक पुलिसकर्मी से जो ड्यूटी के साथ साथ अपना मानव धर्म भी निभा रहे है । कोतवाली थाने में तैनात े सहायक उप निरीक्षक किशनाराम सुबह ड्यूटी केलिए निकलने से पहले अपनी गाडी मे गरीबों के लिए खाने का सामान लेकर निकलते है ।और जहाँ इनकी ड्यूटी होती है वहां के लोगो से पहले पता करते है कि इस इलाके मे कोई जरूरत मंद है फिर उससे संपर्क कर उसे यह राशन की किट दे देते है।

किशनाराम कोरोना वायरस के चलते गरीब एवं जरूरतमंदों की पिछले कई दिनों से लगातार मदद कर रहे हैं ।किशनाराम ने बताया कि लाकडाउन शुरू होते ही उनकी ड्यूटी लालगुफा इलाके मे हुई थी जहां गरीब लोग रहते है वहां सरकारी मदद नही पंहुच रही है ऐसे मे उनके मन मे ये खयाल आया कि बीकानेर शहर मे ना जाने कितने लोग होंगें जो इस लाकडाउन मे भूखे रह रहे होंगे और उन्होने ऐसे लोगों की मदद का बीडा उठाया जो आजतक जारी है और अब तक एक हजार जरुरत मंद लोगो को वे ये किट दे चुके है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |