कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति राज्य महिला आयोग ने पुलिस के जरिए सुनवाई को तलब किया

कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति राज्य महिला आयोग ने पुलिस के जरिए सुनवाई को तलब किया

बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति डा. आर. पी. सिंह को राजस्थान राज्य महिला आयोग ने पुलिस के जरिए सुनवाई को तलब किया है। इससे कुलपति पद की गरिमा गिरी है। आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर को कहा है कि 22 जून को पुलिस कुलपति को हर सूरत में पाबंद कर आयोग के सामने उपस्थित करवाएं। इसके अलावा कुलाधिपति के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार ने कुलपति को अवगत करवाया है कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और अशैक्षणिक पदों की भर्ती प्रक्रिया आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है। कुलपति अपने कार्यकाल में ही भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के प्रयास में थे। बोम की बैठक में भी यह मुद्दा पारित होना बताया गया। कुलपति ने पिछली बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में जो भी किया वो किसी विवि और कुलपति की प्रतिष्ठा के विपरीत था। इन्हीं कृत्यों से अब कुलपति बुरी तरह से घिर गए हैं। इससे पहले महिला आयोग की ओर से तलब करने पर भी कुलपति स्वयं दो बार आयोग के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। इस बार आयोग ने पुलिस के जरिए तलब किया है। विवि की बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की पिछली बैठक हंगामेदार रही। मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी जो कुछ हुआ वो विश्वविद्यालय और कुलपति की मान प्रतिष्ठा के अनुकूल नहीं हुआ। विवि के नियम कायदे और स्वच्छ परम्पराओं को अनदेखा किया गया। राज्य सरकार के प्रतिनिधि संभागीय आयुक्त डा. नीरज के पवन के साथ कुलपति का व्यवहार सुर्खिया में रहा। इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार और राज्यपाल को की गई। इस घटना से पहले भी स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विवि के कुल सचिव ने राज्य सरकार और कुलाधिपति को कुलपति के खिलाफ शिकायतो की रिपोर्टें भेजी थी। इन शिकायतों पर क्या कार्रवाई हुई अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। राज्यपाल की ओर से भर्ती प्रक्रिया स्थगित करना तथा महिला आयोग की ओर से पुलिस के माध्यम से तलब करना बड़ी कार्रवाई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |