शहर के इस डॉक्टर के जन्मदिन पर लगा कोविड टीकाकरण शिविर

शहर के इस डॉक्टर के जन्मदिन पर लगा कोविड टीकाकरण शिविर

बीकानेर. एक रुपया रोज सेवा संस्था के तत्वाधान में डॉक्टर अबरार पंवार ; प्रदेश उपाध्यक्ष ए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान द्ध के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लेडी एलगिन विद्यालय में कोरोना टीका करण अभियान का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अलावा आमजन ने भी वैक्सीन लगवाई । संस्था संस्थापक सिकन्दर राठौड़ ने बताया कि टीकाकरण शिविर में कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की दोनों डोज के अलावा बूस्टर डोज भी लगाई गई । शहरी प्राथमिक केंद्र अंचाबाई के डॉ अबरार पवार की टीम कोविड टीकाकरण शिविर में अपनी सेवाएं दी । विद्यार्थियों के साथ आने वाले अभिभावकों ने भी वैक्सीन लगवाई । कार्यक्रम में शिवांगी भारद्वाज ए अंजुमन आरा कादरी ए मनोज कुमार ए चंचल सेन एमुमताज शेख एइकरामुदिन लौहार ए उद्दीन लौहार ए मुकेश स्वामी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26